अरवल(ARWAL):अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र स्थित सचई गांव के पास मंगलवार की अहले सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब मॉर्निंग वॉक पर निकले 45 वर्षीय पुरुषोत्तम मिश्रा उर्फ संतोष मिश्रा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गांव
परिजनों के मुताबिक संतोष मिश्रा हर दिन की तरह आज भी सुबह करीब चार बजे टहलने के लिए निकले थे.गांव से कुछ ही दूरी तय की थी कि घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोली लगते ही वे घटनास्थल पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुत्र ने लगाया रिश्तेदार पर हत्या का आरोप
मृतक के पुत्र हर्षवर्धन राज ने बताया कि जब ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि आपके पिता गिर पड़े है , तब जाकर देखा कि उनके शरीर पर गोली लगी हुई है.हर्षवर्धन ने अपने एक रिश्तेदार मामा पर हत्या का आरोप लगाया है और कहा कि पूर्व में भी उन्होंने पिताजी को जान से मारने की धमकी दी थी.
पुलिस मौके पर, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही अरवल डीएसपी कृति कमल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.डीएसपी कृति कमल ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
इलाके में भय और गुस्से का माहौल
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि सुबह-सुबह इस तरह की वारदात ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. लोग अब मॉर्निंग वॉक पर निकलने में भी डर महसूस कर रहे है.

Recent Comments