टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यह बहुत दर्दनाक कहानी है. मैट्रिक की परीक्षा देने वाली छात्रा पढ़ रही थी. इसी दौरान बंदरों ने हमला कर दिया. ठंड होने की वजह से छत पर धूप सेंकते हुए यह छात्रा पढ़ाई में मशगूल थी. तभी आधे दर्जन बंदर का समूह छत पर कूदते हुए पहुंच गया. इससे छात्रा घबरा गई. बंदर उसे नोचने लगे. उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए. ये घटना बिहार के सीवान जिले से सामने आई है. 

जानिए इस बंदर के हमले के बारे में

सीवान जिले के भगवानपुर की यह घटना है. यहां दसवीं कक्षा की छात्रा जो इस बार मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी वह छत पर धूप में पढ़ रही थी. अपने घर में पढ़ने में तेज प्रिया कुमारी नामक यह छात्रा पढ़ाई में व्यस्त थी तभी लगभग आधे दर्जन बंदर वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया. पहले तो उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह अपना बचाव कैसे करे फिर वह भागना चाही और सीढ़ी से आंगन में उतरने का प्रयास करने लगी. जैसे ही वह सीढ़ी के पास पहुंची तभी एक बंदर उसके शरीर पर कूद गया जिस कारण से वह छत पर से नीचे गिर गई. उसे सिर में चोट आई. वैसे आसपास के लोग जो छत पर थे वे भी हल्ला करने लगे लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ. छत से गिरने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई. घर के लोगों ने उसे अस्पताल ले गए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंचे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे. इधर बंदर का आतंक इस क्षेत्र में बढ़ा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के आतंक से लोग परेशान है बंदर कई लोगों को नोच भी लेता है.