टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मां अपने बच्चो को 9 महीने तक कोख में रखती है और जन्म देने के बाद भी उसको जिंदगी भर प्यार करती है. इसलिए कहा जाता है कि भगवान हर जगह मौजुद नहीं हो सकते है इसलिए मां को बनाया है ताकि हर समय उस बच्चे की देखभाल कर सके.जब उसकी जान को ख़तरा हो तो उसकी रक्षा हो सके.किसी के भी जिंदगी में उसकी मां का होना उतना ही जरूरी है जितना जीने के लिए सांस लेना.एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोग इमोशनल हो रहे है.

वायरल वीडियो ने कर दिया भावुक 

एक मां अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. जान की बाजी लगाना हो तब भी हर वक्त तैयार रहती है.वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां बच्चे की जान को खतरा देख मां अपनी जान के परवाह किए बिना अपने बच्चे को बचाया जिसको देखकर लोग काफी ज्यादा इमोशनल हो रहे है.

देखते ही देखते फटी रह गई लोगों की आंखें

वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ एस्केलेटर से नीचे उतरती दिखती है.यहाँ तक तो सब कुछ ठीक है, लेकिन अचानक एस्केलेटर की मशीन में कुछ खराबी आ जाती है. कुछ ही सेकंड में उसका एक हिस्सा टूटकर नीचे की ओर धंसने लगता है. महिला और उसका बच्चा दोनों उस टूटे हिस्से की तरफ फिसलने लगते है. यह इतना अचानक होता है कि कोई समझ ही नहीं पाता कि क्या हो रहा है.महिला ने घबराहट के बजाय हिम्मत दिखाई. वह अपने बच्चे को गिरते हुए देखती है और तुरंत उसे खुद से दूर, ऊपर की तरफ जोर से धक्का देती है ताकि बच्चा सुरक्षित रहे. वहीं ऊपर खड़ी दो महिलाएं बच्चे को पकड़ लेती हैं और उसे ऊपर खींच लेती हैं. उनका यह प्रयास समय रहते काम आ जाता है और बच्चा सुरक्षित हो जाता है.लेकिन महिला मशीन के अंदर चली जाती है जिससे उसकी जान चली जाती है.

हर व्यक्ति की आंखें नम

वीडियो देखने वाले हर व्यक्ति की आंखें नम हो जाती हैं. पूरी घटना में एक मां का साहस और अपने बच्चे के प्रति उसका प्यार साफ दिखाई देता है. आखिरी क्षण तक उसने सिर्फ एक ही बात सोची उसका बच्चा सुरक्षित रहे