TNP DESK- जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर मंगलवार को बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में अररिया जिले के रजोखर ईदगाह मैदान पहुंचे, जहाँ उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मंच से जनता के बीच कई वायदे किए और प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर हमला बोला.
लेकिन सभा समाप्ति के बाद एक अप्रिय घटना ने कार्यक्रम की चर्चा को नया मोड़ दे दिया. जानकारी के अनुसार, सभा में शामिल एक वाहन चालक ने बकाया रुपया न मिलने की शिकायत की और जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि चालक और प्रशांत किशोर की टीम में शामिल मैनेजर के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो धक्का-मुक्की तक पहुँच गई.
इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ड्राइवर को पैसे की मांग करते और कार्यकर्ताओं से उलझते देखा जा सकता है. घटना ने स्थानीय राजनीतिक हलकों में बहस को और गरमा दिया है. कई बुद्धिजीवी वर्गों ने तंज कसते हुए कहा कि “जो व्यक्ति अपने ड्राइवर का पैसा तक समय पर नहीं चुका पा रहा है, वह जनता का भला कैसे करेगा? फिलहाल, जन सुराज पार्टी की ओर से इस विवाद पर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो को लेकर चर्चा जारी है.
Recent Comments