अररिया(ARARIA): उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर जोकीहाट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बच्चे के अभिभावक किताब व पोशाक राशि की पैसा लेने तलवार लेकर पहुंच गए. तलवार लेकर स्कूल में हंगामा करने का वीडियो वायरल हो रहा है. अभिभावक देखने में काफी खूंखार लग रहा था. वह बार-बार नंगी तलवार लहरा रहा था और तलवार को उठाकर शिक्षक को काटने की धमकी दे रहा था.
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अकबर नामक एक अभिभावक खुले बदन लुंगी पहने हाथ में तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया. स्कूल पहुंचकर शिक्षक से 1800 रुपये की मांग करने लगा. गाली देते हुए वे शिक्षक से हर हाल में 18 सौ रुपये देने की मांग कर रहा था. अकबर कह रहा था कि जल्दी रुपया दो नहीं तो जान से मार देंगे. वह कह रहा था कि रुपया अभी के अभी चाहिए, एक मिनट में चाहिए. अकबर को हंगामा करते देख कर बच्चे व शिक्षक काफी डर गए. स्थानीय लोगों ने स्कूल में पहुंचने पर काफी समझा बुझाकर उसे शांत किया.
यह भी पढ़ें:
मुजफ्फरपुर: सैलरी लौटाने वाले प्रोफेसर पर BUTA ने बुलाई बैठक, लगाया कॉलेज की छवि ख़राब करने का आरोप
आरोपी अभिभावक के विरूद्ध होगी कार्रवाई : बीईओ
अकबर के इस डराने वाली कार्रवाई को प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. प्रधानाध्यापक जहांगीर आलम ने लिखित आवेदन बीईओ शिवनारायण सुमन को देकर अग्रेतर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि बीईओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक की ओर से सूचना मिली है. आरोपी अभिभावक के विरूद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. इस संबंध में थाने में आवेदन नहीं दिया गया है.
ऐसी घटना पर हो कार्रवाई: अभिभावक
भगवानपुर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि आरोपित अकबर ने अभिभावकों को बदनाम किया है. इस तरह तलवार दिखाकर पोशाक और किताब की राशि मांगने से बच्चों की मानसिकता पर गलत असर पड़ता है. अधिकांश बच्चे स्कूल से घर लौटे तो सबकी जुबान पर अकबर के कारनामे की चर्चा थी. सभी बच्चे डरे हुए थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो शिक्षक विद्यालय में आखिर कैसे पढ़ाएंगे.
Recent Comments