पटना(PATNA): बिहार के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को अभी भी जेल में ही कुछ दिन गुजारना पड़ेगा, क्योंकि आज हुई उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली. आज मोकामा में हुए गोलीकांड मामले में पटना के सिविल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कर रहे जज ने पुलिस से इस पुरे घटनाक्रम की केस डायरी मांगी,लेकिन पुलिस ने मांग पूरी नहीं की.
कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
वहीं इसके बाद कोर्ट ने कहा कि बिना डायरी देखे जमानत नहीं दी जा सकती है. ऐसे में मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह की बेल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.ऐसे में फिलहाल अनंत सिंह को जेल में ही रहना होगा.
पढ़ें पूरा मामला
आपको बताये 24 जनवरी को अनंत सिंह ने मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव के गोलीकांड मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद सरेंडर किया था. जानकारी के मुताबिक सोनू मोनू गैंग और विधायक के समर्थकों के बीच किसी विवाद को लेकर कई राउंड फायरिंग हुई थी. इस मामले में कुल 4 केस दर्ज हुए थे, इसके बाद ही अनंत सिंह ने सरेंडर किया था. इस मामले में पुलिस सोनू सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
Recent Comments