नालंदा (NALANDA) : बिहार के राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को एशिया हॉकी चैम्पियनशिप 2025 का शुभारंभ हुआ. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. प्रतियोगिता का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक होगा. 

उद्घाटन समारोह के बाद भारत और चीन के बीच पहला मुकाबला खेला गया, जहां मैच देखने के लिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. उत्साह से भरे दर्शकों को देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी प्रसन्न नजर आए. उन्होंने ग्राउंड का चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन भी स्वीकार किया. 

इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. खेल शुरू होते ही दर्शकों में रोमांचक माहौल बन गया और भारतीय टीम के लिए लगातार तालियां और हौसला-अफजाई होती रही. राजगीर में इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन से नालंदा और पूरे बिहार में खेलों के प्रति उत्साह और गौरव की लहर दौड़ गई है.