औरंगाबाद (AURANGABAD) : बिहार के औरंगाबाद में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यह घटना ओबरा प्रखंड के तेजपुरा के पास की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार मंत्री श्रवण कुमार किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच अचानक काफिले में चल रही पुलिस की स्कॉट गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी.
पटना से डेहरी जा रहे थे मंत्री श्रवण कुमार
जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार किसी कार्यक्रम में शरीक होने पटना से डेहरी जा रहे थे. पटना की स्कॉट गाड़ी उनके काफिले में चल रही थी. जानकारी के अनुसार, दाऊदनगर से जब उनकी गाड़ी गुजर रही थी तो अचानक तेजपुर नहर के पास स्कॉट की गाड़ी असंतुलित हो गयी और सड़क किनारे पलट गयी. इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार ने फौरन ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया और ग्रामीणों की मदद से जख्मी पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया. जख्मी पुलिसकर्मी नालांदा पुलिस बल के जवान हैं और मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट ड्यूटी में थे.
जख्मी जवानों का अस्पताल में चल रहा इलाज
इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. अनुमंडल अस्पताल दाऊदनगर में जख्मी पुलिसकर्मियों को भर्ती कराया गया. जहां 2 पुलिसकर्मियों को रेफर कर दिया गया है. जख्मी जवानों में सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार और प्रमोद कुमार शामिल हैं. जिन्हें इलाज के लिए दाऊदनगर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. घायलों में शेख अब्दुल्ला खान और जयप्रकाश कुमार को बेहतर इलाज की हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Recent Comments