बेगूसराय  (BEGUSARAI) : शहर मे डबल मर्डर और डकैती की योजना को अंजाम देने के फिराक मे लगे सात अपराधियों को पुलिस ने भारी मात्रा मे हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले मे एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की दो अपराधी कल पुरे दिन हत्या की फिराक मे था.. जिसकी सुचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.

जानकारी देते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की एक सातों अपराधी किसी ना किसी मामले मे जेल मे बंद थे. जहाँ इन सबो की दोस्ती जेल मे हुई थी. जेल से निकालने के बाद सातों अपराधी जगह-जगह की घटना को अंजाम देंने की फिराक में थे.. इस गैंग का सरगना मुरारी कुमार था. इस सातों के पास से पुलिस ने दो लोडेड देशी पिस्तौल, तीन लोडेड देसी कट्टा, दो मैगजीन,12 जिंदा कारतूस एवं  साढ़े तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. एसबीआई को मारने बताया की हत्या की साजिश जेल से रची गई थी. इस काम मे एसटीएफ टीम का भी सहयोग मिला था.