टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई. जहां सेफ्टी टैंक का सेटरिंग खोलने के दौरान चार लोग उसमें गिर गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इन चारों मृतकों में घर के मालिक सहित दो मजदूर और एक पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति शामिल हैं. जिससे पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई है.
सेफ्टी टैंक में गिरकर चार लोगों की दर्दनाक मौत
घटना की मिली जानकारी के मुताबिक सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के महिसरो गांव में कैलाश चौधरी के घर पर सेफ्टी टैंक का सेनिटरिंग खोला जा रहा था.इस दौरान पहले एक व्यक्ति टैंक के अंदर गया और फिर एक के बाद एक सभी टैंक के अंदर गए. जहां अचानक से सभी की दम घुटने की वजह से मौत हो गई.
दम घुटने की वजह से हुई मौत
स्थानीय लोगों की माने तो सेफ्टी टैंक में अंधेरा होने की वजह से बिजली के बल्ब के सहारे सेंटरिंग को खोला जा रहा था.तभी मजदूर का हाथ से बल्ब टंकी में गिर गया. और नीचे पानी में गिरने की वजह से करंट पूरे टैंक में फैल गया. जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं घटना की जानकारी के बाद प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस भी इन लोगों की मौत की वजह दम घुटना ही बता रही है.
मरने वाले चार लोगों में इन लोगों का नाम है शामिल
आपको बताएं कि चारों मृतकों में 55 साल के कैलाश चौधरी, मजदूर शंभू शाह सुशील चौधरी और पड़ोस के रहने वाले अशरफी शाह शामिल है.

Recent Comments