बक्सर (BUXAR) : बक्सर के क्षेत्रों में इन दिनों तरह-तरह के उपाय कर सामान की खरीददारी पर घटतौली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ माप-तौल विभाग बड़े ही ज़ोरों-शोरों से कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. दरअसल बक्सर माप-तौल विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ मुख्य रूप से ब्रहमपुर, डुमरांव, केसठ, राजपुर, इटाडी और चौसा में माप तौल के नियमों के विरुद्ध चलने वाले दुकानदारों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया है जिसमें कई दुकानदारों को नोटिस तक भेजा गया है.

बताते चले की कार्रवाई के डर से कई दुकानदार, अपने दुकानों को बंद करके भाग निकले हैं. इधर बक्सर माप तौल निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जो भी गलत तरीके से अपने तराजू का इस्तेमाल करते हैं उन्हें किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा. साथ ही जो अपने कांटे का निबंधन नहीं करते, उन्हें पाँच हजार रुपये तक के जुर्माने के साथ 2 साल की कैद भी हो सकती है. इस पूरे मामले में विभाग द्वारा नोटिस जारी करने के साथ ही दुकानदारों को एक सप्ताह का समय भी दिया गया है.

रिपोर्ट : धीरज कुमार