टीएनपी डेस्क (TNP DESK): लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ग्वालियर की MP/MLA कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को गिरफ्तारी वांरट से तलब किया है. वांरट आर्म्स एक्ट के मामले में जारी किए गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल साल 1995 और 97 का फार्म 16 के तहत हथियारों की सप्लाई के मामले में लालू यादव को गिरफ्तारी वारंट जरी किए गए है. दरअसल ये फर्जीवाड़ा 23 अगस्त 1995 से लेकर 15 मई 1997 के बीच किया गया. कुल तीन फर्म से हथियार और कारतूस की खरीद की गई थी. इस मामले में कुल आरोपियों की संख्या 23 है. इसमें से 6 के खिलाफ ट्रायल चल रही है. दो की मौत हो चुकी है, जबकि 14 फरार चल रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में जुलाई 1998 में आरोप पत्र दाखिल किया था. जिसके बाद अप्रैल 1998 में पुलिस ने लालू प्रसाद यादव पुत्र कुंद्रिका सिंह का फरारी पंचनामा तैयार किया. जबकि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पिता का नाम कुंदन राय है. इस लिए ये मामला ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट में आ गया है. क्योंकि उसमें लालू प्रसाद यादव का नाम जुड़ा हुआ है. कुल मिलाकर लालू प्रसाद यादव को एक बड़ा झटका ग्वालियर की एमपीएमएलए कोर्ट से लगा है.

Recent Comments