कैमूर(KAIMUR):रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती के दौरान तनाव उस समय बढ़ गया, जब बीएसपी प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह यादव ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया?आरोप लगते ही बड़ी संख्या में बीएसपी समर्थक सड़क पर उतर आए और माहौल अचानक हिंसक हो गया.उपद्रव के दौरान समर्थकों ने जमकर तोड़फोड़, पत्थरबाजी और आगजनी की.

सरकारी गाड़ी को किया आग के हवाले 

वही नगर विकास एवं आवास विभाग की एक सरकारी गाड़ी—स्कॉर्पियो (BR45R 7901)—को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. प्रशासन को स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.तनावपूर्ण माहौल के बीच देर रात मतगणना पूरी हुई, जिसमें बीएसपी प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह यादव 30 वोटों से विजयी घोषित हुए. रात में ही उन्हें जीत का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया गया.

घटना स्थल का दृश्य उपद्रव के बाद की तस्वीर पेश कर रहा है

शनिवार की सुबह घटना स्थल का दृश्य किसी उपद्रव के बाद की तस्वीर पेश कर रहा था.सड़कों पर ईंट, पत्थर, फटे पोस्टर, जूते-चप्पल और टूटे सामान बिखरे पड़े थे. स्थानीय लोगों में पूरे घटनाक्रम को लेकर दहशत और आक्रोश दोनों देखा गया.प्रशासन अब पूरे मामले की जांच कर रहा है और उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. कैमूर जिले में इस घटना ने चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है.