पटना (PATNA): चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लिए बड़ा राजनीतिक झटका सामने आया है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने घोटाले से जुड़े एक पुराने मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ धोखाधड़ी (IPC 420) और आपराधिक साजिश (IPC 120B) के तहत आरोप तय कर दिए हैं.
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया कि प्रथम दृष्टया पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं, जिनके आधार पर आरोप तय किए जा सकते हैं. इस फैसले के साथ ही लालू परिवार के लिए कानूनी मोर्चे पर मुश्किलें बढ़ गई हैं, खासकर ऐसे समय में जब आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं.
यह मामला रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने से जुड़े कथित घोटाले से संबंधित है, जिसे “लैंड फॉर जॉब स्कैम” के नाम से जाना जाता है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान कुछ लोगों को रेलवे में नौकरी दिलवाने के बदले उनके परिवार के नाम पर जमीन ली गई थी.
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सभी 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करते हुए मामले की नियमित सुनवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख भी तय कर दी है. कोर्ट के फैसले के बाद लालू यादव ने कहा कि ये सारे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. हम पर लगाए गए सभी इल्ज़ाम झूठे और बेबुनियाद हैं. हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.
इस घटनाक्रम के बाद बिहार और देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. विपक्षी दलों ने इसे लेकर राजद पर हमला बोलना शुरू कर दिया है, जबकि राजद इसे साजिश करार दे रही है. अब देखना यह होगा कि इस कानूनी मोर्चे पर राजद कैसे अपनी स्थिति संभालती है और आने वाले चुनाव में यह मामला किस तरह से राजनीतिक परिदृश्य को प्रभावित करता है.

Recent Comments