पटना(PATNA):गुरुवार को पारस अस्पताल में हथियार बंद पाँच अपराधियों ने बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर  हत्या कर पूरे पटना शहर में सनसनी फैला दी. इधर इस वारदात को लेकर ADG कुंदन कृष्णन ने खुलासा किया है कि चंदन की हत्या शेरू सिंह के गुर्गों के द्वारा किया गया है.

शेरू सिंह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है

शेरू सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है शेरू और चंदन संगठित रूप से पहले अपराध करते थे लेकिन विगत कुछ वर्ष पहले इन दोनों के बीच एक हत्या के मामले को लेकर ही अदावत हो गई उसके बाद से शेरू सिंह चंदन के खून का प्यासा बन गया था. बातचीत के दौरान कुंदन कृष्णन ने यह भी दावा किया है कि बहुत जल्द सभी शूटर सलाखों के पीछे होगे और बिहार में बढ़ रही संगठित अपराध पर बिहार पुलिस नकेल कसने में कामयाब होगी. इस वारदात को लेकर ADG कुंदन कृष्णन ने खुलासा किया है कि चंदन की हत्या शेरू सिंह के गुर्गों के द्वारा किया गया है.