धनबाद(DHANBAD: बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल को लालू प्रसाद यादव के परिवार से ही बड़ा झटका मिल सकता है.अब संकेत साफ हो गए हैं .चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, गतिविधियां भी तेजी से घूम रही है. धनबाद पहुंची सूचना के मुताबिक चुनाव से पहले लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव नया राजनीतिक दल बना लेंगे. सूत्रों के अनुसार 24 से 36 घंटे में वह नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. यह अलग बात है कि अभी तक तेज प्रताप यादव ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन संभावना बलवती है कि वह नई  पार्टी बनाएंगे और इस पार्टी में अनुष्का यादव भी रह सकती हैं. अनुष्का यादव के चलते ही तेज प्रताप यादव को लालू प्रसाद ने पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था.

फिलहाल  तेज प्रताप यादव अपने सरकारी आवास पर रह रहे हैं
 
फिलहाल वह पटना में अपने सरकारी आवास पर रह रहे हैं. लगातार बैठकर कर रहे हैं और रणनीति बना रहे हैं. सूत्रों के अनुसार 10 जुलाई को तेज प्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ गए थे .उस समय उन्होंने अपनी गाड़ी से आरजेडी का झंडा हटाकर दूसरा झंडा लगा लिया था. जिसमें लालू प्रसाद की तस्वीर नहीं थी. उस समय इसकी खूब चर्चा हुई थी. तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपने समर्थकों के साथ बैठक की और इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए. फिलहाल वह  समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक हैं .महुआ से वह विधायक रह चुके हैं. इस सीट पर लगातार उनका फोकस बना हुआ है.

लालू प्रसाद ने घर और पार्टी से कर दिया है बेदखल 

 2 महीना पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ तस्वीर पोस्ट की थी. उसमें दोनों के 12 सालों से रिलेशनशिप में रहने का दावा किया गया था. कुछ देर बाद यह पोस्ट हटा ली गई थी. हालांकि बाद में सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर वायरल होने लगी थी. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को राजद से 6 साल के लिए निष्कासित करते हुए परिवार से भी बेदखल कर दिया था.उसके बाद से ही सवाल हो रहे थे कि आखिर तेज प्रताप यादव अब आगे करेंगे क्या..लेकिन अब तस्वीर साफ होने लगी है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो