टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बिहार सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, ताकि उन्हें स्वरोजगार के अवसर मिल सके और वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सके. इन्हीं योजनाओं में सरकार की ओर से डेयरी फार्म योजना 2024 शुरू किया गया है. जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकार की ओर से डेयरी फॉर्म खोलने पर 75 फिसदी की सब्सिडी दी जाती है. इसके तहत बिहार सरकार किसान और बेरोजगारी युवाओं को डेयरी फॉर्म खोलने के लिए 75 फिसदी की सब्सिडी यानि लगभग ढ़ाई लाख तक की अनुदान राशि देती है.
पढ़ें क्या है डेयरी फार्म योजना
इस योजना के पीछे बिहार सरकार की मंशा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना है ताकि वे स्वरोजगार करके अपने पैरों पर खड़े हो सकें. योजना के तहत चार दुधारू पशुधन को खरीदने के लिए एससी एसटी को 75% की सब्सिडी दी जाती है. वहीं समान वर्ग के लोगों को 50% मिलती है. डेयरी फॉर्म के लिए दो दुधारू मवेशी खरीदने के लिए की अधिकतम कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये तय की गई है. बिहार सरकार एससी एसटी ओबीसी वर्ग के लाभुकों को 1 लाख की तो वहीं सामान्य वर्ग को 80 हजार की सब्सिडी देती है.
वहीं इस योजना के लिए कुछ जरुरी शर्तें रखी गई है जो इस प्रकार है-
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है
- आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्या करदाता नहीं होना चाहिए
- आवेदक को पशुपालन दुधारु पशुओं की देखभाल की पूरी जानकारी होना जरूरी है
इस तरह करें योजना के लिए आवेदन
यदि आप भी डेयरी फार्म योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो आप योजना के ऑफिशियल अधिकारिक पोर्टल dairy.ahdbihar.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यदि आपको योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी लेनी है तो आप यहीं से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Recent Comments