पटना ( PATNA ): बिहार के चर्चित पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या 13 जून 1998 में पटना के इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान परिसर में कर दी गई थी.  उस घटना की पुनरावृत्ति 27 साल बाद गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में की गई है.  जितना इत्मीनान  और बेखौफ होकर पटना के पारस अस्पताल में इलाज करा  रहे अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से भून गया है, उसका वीडियो फुटेज डराने  वाला है.  वीडियो फुटेज में कुल  5 अपराधी बड़े ही आराम से अस्पताल में टहलते हुए चंदन मिश्रा के वार्ड की तरफ बढ़ते  दिख रहे है.  यह  अपराधी जैसे ही चंदन मिश्रा के वार्ड के करीब पहुंचते हैं, अपने-अपने हथियार निकाल लेते है.  इसके पहले अपराधी अपने हथियार को कमर में खोंस  कर रखे थे. 

वार्ड में घुसकर अपराधियों ने की गोलियों की बरसात 
 
इसके बाद अपराधी चंदन मिश्रा के वार्ड में घुसकर उस पर गोलियां बरसा देते है.  वीडियो में यह भी  दिख रहा है कि पारस अस्पताल के वार्ड में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद चार अपराधी दौड़कर सीढ़ी  के पास पहुंचते हैं ,जबकि एक आराम से सीढ़ी  तक चलकर जाता है. इनमें से एक अपराधी का चेहरा बिल्कुल साफ-साफ दिख रहा है.  ऐसा लगता है कि कुछ सेकंड में ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और फिर निकल गए.  पूरे वीडियो में पारस अस्पताल का कोई भी कर्मचारी या डॉक्टर नजर नहीं आ रहे है.  गुरुवार की सुबह पटना के पारस अस्पताल में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया.  

बिहार में लॉ एंड  ऑर्डर पर फिर उठा बड़ा सवाल 
 
पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है.  सुबह के समय अपराधी पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित पारस अस्पताल में घुसे और वहां इलाज करा  रहे चंदन मिश्रा को गोलियों से छलनी कर निकल गए.  इस घटना के बाद पटना में लॉ एंड  ऑर्डर पर सवाल खड़े किए जा रहे है.  बताया जाता है कि चंदन मिश्रा सजायाफ्ता  था.  उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी.  वह मूल रूप से बिहार के बक्सर का रहने वाला था.  फिलहाल वह पैरोल पर था और अपना इलाज करवाने के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती था.  पुलिस का कहना  है कि विरोधी गुट  ने उसपर   हमला करवाया है.  चंदन मिश्रा पर भी कई मामले दर्ज है.  कहा जा सकता है कि पटना में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए है. 
 
बुधवार को ही पुलिस ने शूटर सेल बनाने की बात कही थी
 
बुधवार को ही पुलिस ने शूटर सेल बनाने की बात कही थी और अगले दिन गुरुवार को राजधानी पटना में सुबह-सुबह हत्या हो गई.  पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद सनसनी मची हुई है.  सियासत भी शुरू हो गई है.  राजद और  कांग्रेस ने इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.  राजद  नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार की कानून- व्यवस्था पर तंज कसा है.  कांग्रेस नेता और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, जो जब पारस अस्पताल  पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.  पारस अस्पताल पहुंचे पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.  यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है.  उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल से मिलकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे.लोग पूछ रहे है -नीतीश बाबू -क्या हो गया है  आपके सुशासन को  ??

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो