पटना(PATNA):बिहार के राजनीतिक जगत से एक दुखद खबर सामने आयी है.जहां कांग्रेस  विधायक दल के नेता शकील अहमद के बेटे ने पटना स्थित सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली है.जिसका नाम अयान है, और  उम्र 18 साल थी.वहीं खबर के सामने आने के बाद बिहार की राजनितिक गलियारे में कोहराम मच गया है.

शकील अहमद फिलहाल बिहार से बाहर है

मामले की मिली जानकारी के मुताबिक अयान रात का खाना खाने के बाद कमरे में चला गया, और सुबह उसका शव फंदे से झूलता मिला.वहीं शकील अहमद फिलहाल बिहार से बाहर है जिनको जानकारी दे दी गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पूरा मामला गर्दनिबाग थाना क्षेत्र का है.जहां मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे है.वहीं एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.