समस्तीपुर(SAMASTIPUR):बिहार के नेता और विधायक आये दिन अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते है.इसी क्रम में समस्तीपुर के विभूतिपुर से माकपा विधायक अजय कुमार ने लोगों को नसीहत देते हुए कहा है कि यदि आवास के बदले उनसे कोई पैसा मांगने आए तो डंडे से मार कर उसका पीठ फाड़ दें.जब लोगों के बीच अपना संबोधन दे रहे थे तब उन्होंने यह बात कही.
भाकपा विधायक ने कहा कोई पैसा मांगे तो डंडा मारकर फाड़ दीजिए पीठ
हालांकि, विधायक अजय कुमार ने कुछ दिनों पहले लोगों के बीच यह बात कही थी,लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. अजय कुमार कहते हैं, ‘घर में मोटा-मोटा डंडा रखिए. आवास योजना की लिस्ट बन रही है.यदि कोई पैसा मांगने आए तो उसको पकड़ कर उसी डंडे से उसकी पीठ फाड़ दीजिए.इसपर सीधी कार्रवाई करनी होगी.
पढ़ें लोगों को क्या दी नसीहत
वहीं लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि कमर से नीचे मारिएगा, हल्का-फुल्का केस होगा. बेल हमलोग करा लेंगे. केस करेगा तो हमारा भी नाम जाएगा.यदि हमारा नाम जाएगा तो हम सब का मिलकर बेल करा लेंगे, लेकिन कोई मुकदमा नहीं करेगा, जो मुकदमा करेगा तो उसका हिसाब भी पूछ लेंगे. गरीबों के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता, पाने के लिए पूरी दुनिया होती है. हमारा रास्ता संघर्ष का रास्ता है, हमारा रास्ता लड़ाई का रास्ता है.
पढ़ें क्यों कही ये बात
बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को विधायक अजय कुमार मोहिउद्दीननगर के मदाबाद में एक आयोजित एक धरना-प्रदर्शन में पहुंचे थे.इस दौरान विधायक ने यह भी कहा कि वो विधानसभा में लगातार इस मुद्दे को उठाते हैं कि अधिकारियों द्वारा छोटे-मोटे कामों के लिए घूस की मांग की जाती है, उन्होंने कहा कि गरीब और जरुरतमंद लोगों के पास पैसे नहीं होने की वजह से उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से नहीं जोड़ा जा रहा है.
Recent Comments