टीएनपी डेस्क: बिहार में अभी चुनाव है, जाहिर है किसी भी नेता अथवा पब्लिक फिगर की गतिविधियों को चुनाव लड़ने, लोगों की सहानुभूति बटोरने की कसौटी पर कसा जाएगा. भोजपुरी गायक और फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव, जब तेजस्वी यादव से मिलने गुरुवार को पहुंचे तो यह बात चर्चा में आ गई कि खेसारी लाल यादव भी राजद की टिकट पर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते है. हालांकि उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया. इधर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने वैशाली जिले के राघोपुर को बाढ़ग्रस्त इलाका घोषित करने की मांग की है. यह बात सच है कि राघोपुर चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में आता है, लेकिन यहां से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधायक भी है.
चिराग पासवान का सीएम को पत्र भी चर्चे में
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी के राघोपुर क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने को लेकर सियासी पारा गरम हो गया है. बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने यह पत्र गुरुवार को लिखा है. उन्होंने कहा है कि इस समय राघोपुर प्रखंड के कई गांव बाढ़ से प्रभावित है. नदियों के जलस्तर बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. पत्र में यह भी कहा है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन स्थिति गंभीर है. इस वजह से राघोपुर को शीघ्र ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए. जिससे कि सरकार एवं आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए प्रभावित परिवारों को अधिकतम सहायता और राहत सामग्री मिल सके. राजधानी पटना से सटा राघोपुर क्षेत्र दियारा इलाका में पड़ता है. यह चारों ओर से गंगा नदी से घिरा हुआ है.
कई इलाकों में फिलहाल गंगा उफान पर
इन दिनों गंगा नदी उफान पर है. यहां के लोग भी बाढ़ का प्रभाव झेल रहे है. पिछले दिनों वहां के लोगों को निकाल कर बाहर भेजा गया था. इधर, गुरुवार को ही भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव तेजस्वी यादव से मिलने पटना पहुंचे. उन्होंने तेजस्वी यादव के आवास पर मुलाकात की. दोनों के बीच बहुत देर तक चर्चा हुई. इसके बाद खेसारी लाल यादव के बिहार की किसी विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा चलने लगी. हालांकि उन्होंने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने साफ किया कि उन्हें चुनाव नहीं लड़ना है. वह फिल्म इंडस्ट्री में ही ठीक है. उन्होंने कहा कि बड़े भाई से आशीर्वाद लेने आए थे. आगे कहा कि हम चुनाव लड़ने नहीं आए थे ,हम तो हीरो ही सही है , हम ऐसे ही गर्दा उड़ा रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments