पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. दोनों चरणों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं. इसी बीच एनडीए और महागठबंधन दोनों ही गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान बढ़ गई है.

सूत्रों के मुताबिक, एनडीए (NDA) के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूदा फार्मूले से असहमत बताए जा रहे हैं. खासकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की सीट को लेकर मामला पेचीदा हो गया है. भाजपा ने उन्हें तारापुर से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी की थी, लेकिन नीतीश कुमार की आपत्ति के बाद अब “प्लान B” पर विचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि पटना की कुम्हरार या पटना साहिब सीट से सम्राट चौधरी को उतारा जा सकता है.