आरा(ARA):एक तरफ जहां पूरा देश आज गणतंत्र दिवस के उल्लास में डूबा हुआ था, वहीं बिहार से मानवता को शर्मशार करनेवाली घटना सामने आयी है.जहां भोजपुर जिले में एक पांचवी क्लास की बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. मामला भोजपुर जिले के गिद्दा ओपी थाना क्षेत्र के गिद्दा गांव का है. जहां  रहनेवाली मासूम छात्रा के साथ उसी के गांव के एक 60 वर्षीय वृद्ध ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है.

पढ़ें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि आज सुबह गिद्धा गांव स्थित बालिका मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली पांचवी क्लास की छात्रा अपने घर से विद्यालय झंडोत्तलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकली थी ,इस दौरान उसके गांव के ही एक वृद्ध ने नशे की हालत में उसे धर दबोचा और अपने घर ले जाकर उसके साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और फिर मारपीट कर उसे छोड़ दिया,साथ ही धमकी भी दिया कि यदि वह इस घटना के बारे में किसी को बताएगी तो उसको जान से मार देगा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना के बाद छात्रा ने अपनी मां को सारी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद गांव में काफी देर तक हंगामा होता रहा.वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गिद्धा पुलिस गांव में पहुंची और आरोपी 60 वर्षीय वृद्ध को हिरासत में ले लिया. जबकि पीड़ित बालिका को जांच के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की है.पुलिस का मानना है कि चिकित्सकों के रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की बालिका के साथ वाकई बलात्कार हुआ है या नहीं.