मधुबनी (MADHUBANI): मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र के डारह चटनमा नवटोलिया गांव, वार्ड नंबर 11 में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका की पहचान संतोष यादव की 30 वर्षीय पत्नी शोभिता देवी के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका के परिवार और दूसरे पक्ष के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर मंगलवार की देर रात दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जिसने बुधवार की सुबह हिंसक रूप ले ली. झगड़े के दौरान लाठी-डंडे और लोहे के रॉड का इस्तेमाल किया गया, जिससे शोभिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि विवाद के दौरान कई लोग हथियार लेकर पहुंचे थे. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका के परिवार में पति संतोष यादव और दो छोटे बच्चे — एक बेटा और एक बेटी — हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की सूचना मिलते ही भेजा थाना प्रभारी आदित्य कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत भी एकत्र किए हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. वहीं, झंझारपुर के डीएसपी सुबोध कुमार सिंहा भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि “घटना जमीनी विवाद से जुड़ी है. एक महिला की मौके पर ही मौत हुई है और दोनों पक्षों के बीच मारपीट की पुष्टि हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Recent Comments