पटना(PATNA):बिहार में BPSC अभ्यर्थियों का मुद्दा थमने का नाम नहीं था कि अब बिहार तकनीकी सेवा आयोग के सामने एक और हंगामा शुरू हो गया. जहां बिहार तकनीकी सेवा आयोग  के खिलाफ अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा है. परीक्षा के परिणाम जारी नहीं करने से नाराज अभ्यर्थियों ने  बीटीएससी कार्यालय का घेराव किया.अभ्यर्थियों ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह रिजल्ट साजिश के तहत रोका गया है और बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अधिकारी इस पूरे मामले में पारदर्शिता बरतने में नाकाम रहे हैं,हमारे साथ विश्वासघात किया है.हमें संदेह है कि यहां घोटाला हो रहा है और जानबूझकर परिणाम को रोका गया है.

रिजल्ट में देरी को लेकर अभ्यर्थियों ने किया जोरदार हंगामा

 जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की.अभ्यर्थियों  का कहना है कि परीक्षा के बाद आयोग ने जल्दी रिजल्ट जारी करने का वादा किया था लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे उनके भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है. अभ्यर्थियों का प्रदर्शन को देखकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे अभ्यर्थियों को समझने की कोशिश की गई अभ्यर्थियों से पुलिस पदाधिकारी ने बात किया.

आयोग ने एक सप्ताह में रिजल्ट जारी का आश्वासन दिया है

फिलहाल ये जानकारी मिल रही है कि 5 छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से बात की है, जिसके बाद उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्दी ही रिजल्ट जारी हो जाएगा.आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद डेलिगेशन ने बताया कि तकनीकी वजहों से रिजल्ट में देरी हुई है.आयोग की ओर से साफ किया गया है कि एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

अभ्यर्थियों की प्रमुख तीन मांगे ये हैं

1.रिजल्ट को जल्दी से जल्दी जारी किया जाए,

2. आयोग की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए,

3.इस देरी की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

हालांकि इस मामले में आयोग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्दी उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा.