बांका(BANKA):प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बांका पहुंचे. सीएम ने बांकावासियों को 362करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. बांका के रजौन प्रखंड के बाबरचक गांव में स्मार्ट विलेज, बांका के ओढ़नी डैम में रिसोर्ट और कैफेटेरिया का एवं राजपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 234 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं 128 करोड़ 50 लाख की 161 योजनाओं का उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने 362 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी
सीएम सबसे पहले रजौन के बाबरचक में स्थित उन्नति ग्राम का दौरा किया, जहां उन्होंने इसका उद्घाटन किया. वह यहां लगभग आधे घंटे तक उपस्थित रहे.इस समय के दौरान, उन्होंने उन्नति ग्राम परिसर में निर्मित मॉडल स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, तालाब और खेल मैदान का निरीक्षण किया. इसके साथ ही, उन्होंने जीविका के विभिन्न स्टॉल का भी अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी को 103 करोड़ रुपये का चेक भी प्रदान किया. सीएम नीतीश ने 362 करोड़ की योजनाओं का सौगात बांका जिला को दिया.
मुख्यमंत्री ने समाहरणालय सभागार में पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक किया
मुख्यमंत्री जी सबसे पहले स्मार्ट विलेज बाबरचक पहुंचे.वहां की योजनाओं का उद्घाटन कर वहां से ओढ़नी डैम होते हुए राजपुर पहुंचे.वहां से सड़क के रास्ते बांका के लिए निकले जहां सबसे पहले पुलिस केन्द्र बांका पहुंचे, उसके बाद जिला अतिथि गृह के लिए निकले। दोपहर 2:00 बजे समाहरणालय सभागार पहुंचकर पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक किया.

Recent Comments