गया(GAYA):भारत के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ गया पहुंचे. उन्होंने यहां विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में अपने पूर्वजों का पिंडदान किया और बोधगया में महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध को नमन किया.

अंबानी दंपति शुक्रवार को ही गया एयरपोर्ट पहुंचा था

अंबानी दंपति शुक्रवार को गया एयरपोर्ट पहुंचे और सीधे बोधगया के लिए रवाना हुए. यहां उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे गया स्थित विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से अपने पूर्वजों का पिंडदान किया. पिंडदान की पूरी प्रक्रिया पहले से ही तैयार की गई थी.

अनिल अंबानी ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां मंगला गौरी का भी किया दर्शन

 जानकारी के अनुसार पिंडदान कर्मकांड करने के बाद अनिल अंबानी प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां मंगला गौरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे भगवान बुद्ध की पावन ज्ञानभूमि बोधगया पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का भ्रमण किया.इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन किए. साथ ही पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे उन्होंने ध्यान भी लगाया.