मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): कहा जाता है जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में होती है.अगले एक मिनट में आपके साथ क्या होनेवाला है, किसी को पता नहीं होता है. एक ऐसा ही मामला बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले से सामने आया है. जहां  स्कूल जाते समय एक शिक्षिका की जान एक पल में ही चली गई. इस दर्दनाक मौत का लाईव वीडियो भी सामने आया है.

इस तरह एक मीनट में चली गई शिक्षिका की जान

पूरा मामला मुज़फ़्फ़रपुर के मीनापुर प्रखंड का है. जहां मध्य विद्यालय तालीमपुर के एक शिक्षक और शिक्षिका विद्यालय जा रहे थे. तभी रास्ते मे अचानक एक पेड़ की डाल टूटकर चलती बाईक पर गिर गया. अचानक बाइक पर मोटी डाल के गिरने से बाइक सवार शिक्षिका विशाखा कुमारी की मौत हो गई.

घायल शिक्षक का अस्पताल में चल रहा है ईलाज

मिली जानकारी के मुताबिक मृत शिक्षिका उत्तरप्रदेश की रहनेवाली थी. वहीं बाइक चला रहे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. नाजुक स्थिति में ग्रामीणों की ओर से अस्पताल भेजा गया है. घायल शिक्षक की पहचान शिवराहां मझौलिया के फूलबाबू राय के रूप में हुई है.

सीसीटीवी में कैद हुआ मौत का मंजर

पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमे देखा जा सकता है कि दोनों शिक्षक अपनी बाइक से जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ से एक ट्रक आ रही होती है, सामने से आ रही ट्रक का बॉडी सड़क किनारे लगी एक पेड़ से टकराता है और पेड़ की डाल टूटकर सीधे सड़क से गुजर रहे बाइक पर जा गिरती है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कारवाई में जुट गई है.