सीतामढ़ी(SITAMADHI):बिहार में निगरानी विभाग की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.जहां सीतामढ़ी जिले के पुपरी अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेन्द्र झा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. अधिकारी पर जमीन दाखिल-खारिज के बदले पीड़ित से 51 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था.
जाल बिछाकर हुआ मामले का खुलासा
पीड़ित ने निगरानी विभाग को शिकायत दी, जिसके आधार पर विभाग ने जाल बिछाया.भोगेन्द्र झा को रिश्वत की रकम स्वीकारते ही गिरफ्तार कर लिया गया.विभाग ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना प्रशासनिक तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करती है.
कार्रवाई से आम जनता में प्रशासनिक पारदर्शिता की उम्मीद जगी है
निगरानी विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने से अन्य अधिकारियों के लिए कड़ा संदेश गया है.विभाग ने साफ किया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.इस कार्रवाई से आम जनता में प्रशासनिक पारदर्शिता की उम्मीद जगी है. भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की यह सक्रियता जनता के लिए राहत भरी खबर है.
Recent Comments