पटना(PATNA): आज 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश इसका जश्न मना रहा है. सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के साथ नेता अपने-अपने आवास या अलग-अलग जगहों पर झंडा फहरा रहे हैं, शान से लहराते तिरंगे की सलामी ली जा रही है, लेकिन बिहार के पटना में आज तिरंगे झंडे का अपमान किया गया. जहां जनसुराज पार्टी के कार्यालय में तिरंगे को फहराने के समय वह टूटकर नीचे गिर गया.

जनसुराज पार्टी कार्यालय में टूटकर जमीन पर गिरा झंडा

दअरसल जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती झंडा फहराने का प्रयास कर रहे थे, काफी कोशिशों के बाद झंडा तो फहरा दिया गया, लेकिन कुछ देर के बाद ही झंडा टूटकर नीचे गिर गया. इस घटना के बाद पार्टी कार्यकर्ता और वह मौजूद लोगों कोशर्मीदगी महसूस हुई.