खगड़िया (KHAGARIA) : जिले का 1 लाख रूपये का इनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी (पूर्व नक्सली) मनोज़ सदा को बिहार STF की टीम ने कर्नाटक राज्य से गिरफ्तार कर लिया है.

उक्त अपराधकर्मी मनोज़ सदा के विरुद्ध सहरसा, दरभंगा एवं खगड़िया जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट से सम्बंधित 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में सहरसा जिला के सलखुआ चिरैया थाना अन्तर्गत वेलादी निवासी रामानंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वहीं वर्ष 2025 में अलौली थानान्तर्गत अलौली निवासी परशुराम कुमार की गोली मारकर हत्या की गयी थी और दोनों हत्याओं में उक्त अपराधी शामिल था.