बोधगया(BODHGAYA):बिहार की राजनीति में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला है.जहा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो विधायक नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर ने पार्टी छोड़ दी है.दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया में आयोजित सभा के मंच पर भाजपा नेताओं के साथ नज़र आए.
विभा देवी का राजनीतिक सफर
विभा देवी नवादा से राजद की विधायक है और वे पूर्व मंत्री राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी है. राजवल्लभ यादव पहले से ही विवादों और कानूनी मामलों में चर्चा में रहे है.विभा देवी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में नवादा सीट से जीत दर्ज कर विधानसभा तक पहुंची. लेकिन अब उन्होंने भी राजद का साथ छोड़कर एनडीए का हाथ थाम लिया है.
प्रकाश वीर का फैसला
रजौली विधानसभा से विधायक प्रकाश वीर भी आज भाजपा मंच पर मौजूद रहे.उन्होंने भी खुले तौर पर एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया है. माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है.
राजद को झटका, एनडीए को बढ़त
राजद पहले से ही अंदरूनी खींचतान और बगावत की खबरों से जूझ रहा है. ऐसे समय में दो विधायकों का पार्टी छोड़ना तेजस्वी यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इससे पार्टी की संगठनात्मक मजबूती पर सवाल उठ रहे है.दूसरी ओर, एनडीए खेमे में इन दोनों विधायकों के आने से राजनीतिक समीकरण बदल सकते है. भाजपा इसे अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश कर रही है और इसे तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े करने का मौका मान रही है.
आगामी चुनाव पर असर
बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस घटनाक्रम ने राजनीति को और गरमा दिया है. एनडीए इस कदम से अपनी स्थिति को मजबूत करने का दावा करेगा, जबकि राजद को नुकसान की भरपाई करने के लिए रणनीति बदलनी पड़ सकती है.
Recent Comments