पटना(PATNA):राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व बिहार विधान परिषद के सदस्य और राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई सुनील सिंह ने एक बार फिर जमकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को हमने पलटू राम कहा तो मेरी सदस्यता ले ली गई लेकिन आप गूगल से भी पूछेंगे तो नीतीश कुमार का ही नाम लेगा.

नीतीश कुमार मानसिक रुप से बीमार है-सुनील सिंह

सुनील सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की जो स्थिति है वह मानसिक रुप से बीमार है,नीतीश कुमार पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने सदन के अंदर महिलाओं को लेकर क्या-क्या नहीं कहा लेकिन कार्रवाई हम पर हो गई उन्होंने कहा उल जलूल भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि इनको 1 मिनट भी गद्दी पर बैठने का अधिकार नहीं है.

नीतीश कुमार को सीएम पद पर रहने का कोई हक नहीं है-सुनील सिंह

वहीं आगे उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का दिमाग काम नहीं कर रहा है, वह चपरासी नहीं हो सकता है, मुख्यमंत्री तो बहुत दूर की बात है.आपने हमको निष्कासित कर दिया लेकिन कितने को निष्कासित कीजियेगा यह हम भी देखते हैं.