Bihar:  बिहार के मोकामा में बुधवार को हुई शूटआउट की घटना ने बिहार में "सुशासन" पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.  एनडीए घटक दल के नेता जहां नीतीश  सरकार के पक्ष में खड़े है.  तो विपक्षी लगातार नीतीश कुमार को घेरने  में लगे हुए है.  निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर नीतीश सरकार बताएं कि वह किसके पक्ष में खड़ी है.  बाहुबली पूर्व विधायक अनंत  सिंह के विरोधी कह  रहे हैं कि सरकार से सुरक्षा की मांग के लिए उन्होंने इस पूरी घटना की स्क्रिप्ट लिखी.  जबकि अनंत  सिंह का कहना है कि वह न कभी सुरक्षा मांगने गए थे और ना आगे माँगने जाएंगे.  

लगातार बढ़ रही है एफआईआर  की संख्या

जो भी हो इस मामले में एफआईआर  की संख्या लगातार बढ़ रही है.  पुलिस एक्शन भी तेज है.  गुरुवार को बाहुबली अनंत  सिंह ने बाढ़ कोर्ट  में सरेंडर कर दिया था.  उसके बाद उनको बेउर  जेल भेज दिया गया.  बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है.  इस बीच बुधवार को मोकामा में शूटआउट की घटना हो गई.  इस घटना में बाहुबलियों के नाम जुड़ गए.  छोटे सरकार के नाम से चर्चित अनंत  सिंह के क्षेत्र मोकामा में गैंगवार में बिहार की सियासी तपिश   बढ़ गई है.  विपक्षी दल राजद  और कांग्रेस नीतीश  सरकार को घेरने  में लगे हुए है. 

एनडीए  घटक दल नीतीश सरकार के बचाव में मैदान में 

 तो एनडीए के घटक दल नीतीश सरकार के बचाव में बयानबाजी तेज किये हुए है.   तेजस्वी यादव ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाया है.  आरोप लगाया है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है.  तो केंद्रीय मंत्री जीतन राम  मांझी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है.  भाजपा नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी तेजस्वी यादव को "आईना"  दिखाया है.  इस मामले में कई एफआईआर  हो चुकी है और अनंत सिंह समेत सोनू सिंह और रोशन सिंह जेल जा चुके है.  पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया.  जीतन राम मांझी ने अनंत  सिंह के पक्ष में कहा कि अगर कोई आदमी किसी प्रभावशाली  व्यक्ति के पास आएगा और अपनी समस्या रखेगा.  पंचायत के लिए जाने पर कोई विरोधी पक्ष गोली चला  देगा, तो बचाव में गोली चलाना क्या लॉ एंड  आर्डर का मामला है? 

अनंत  सिंह का केस पटना के एमपी- एमएलए स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर
 
इधर  पता चला है कि बाहुबली पूर्व विधायक अनंत  सिंह का मोकामा गैंगवार   से जुड़ा केस  पटना के एमपी- एमएलए स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है.  अनंत  सिंह गुरुवार को पटना जिले के बाढ़ कोर्ट  में सरेंडर किया था.  जहां से उन्हें बेउर  जेल भेजा गया.  इधर , मोकामा में बुधवार को हुई गोलीबारी  के मामले में गिरफ्तार सोनू सिंह और उसके भाई मोनू सिंह के खिलाफ एक और एफआईआर  दर्ज की गई है.  गोली लगने से घायल हुए अनंत  सिंह के समर्थक उदय यादव की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है.  बुधवार की गोलीबारी में उदय यादव घायल हो गया था.  यह भी जानकारी है कि शुक्रवार को सोनू -मोनू, उनके पिता सहित अन्य लोगों के खिलाफ  थाने में एक और एफआईआर दर्ज की गई है.  

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो