टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने की कोशिश में लगी है, लेकिन जनता को अपनी सूझ बूझ के साथ ही अपनी सरकार चुननी चाहिए. आपके राज्य में कौन कौन सी सरकारी योजनाएं चल रही है, इसके बारे में आपको जानकारी जरुर होनी चाहिए. रोजाना हम आपको बिहार सरकार की योजनाओं को लेकर जागरुक करते है, ताकि आप इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को बेहतर कर सकें, तो आज हम आपको बिहार स्टार्टअप नीति के बारे में बतानेवाले है.

पढ़ें क्या है बिहार स्टार्टअप योजना

बिहार सरकार की ओर से राज्य के युवाओं को स्टार्टअप के प्रति उत्साहित करने और नये आईडिया के साथ रोजगार शुरु करने के लिए Bihar Startup Policy 2024 की शुरुआत की गई है.योजना के तहत आवेदनकर्ता को बिजनेश शुरु करने के लिए बिना ब्याज के 10 लाख रुपये का लोन दिया जाता है. इस रुपये का इस्तेमाल आप स्टार्टअप शुरु करने के लिए कर सकते है.

पढ़ें क्या है योजना की खासियत

इस योजना की कई तरह से खास है, क्योंकि 10 लाख रुपये के लोन पर अगले दस साल तक आपको ब्याज नहीं देना पड़ता है.वहीं यदि आवेदनकर्ता कोई महिला है, तो उसे एक्स्ट्रा 5 प्रतिशत के अनुदान का भी प्रावधान है. विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए 15% तक का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. उत्पाद विकास और वित्तीय प्रशिक्षण के लिए 3 लाख तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा.

पढ़ें क्या है योजना की शर्तें

वहीं इस योजना के तहत सरकार की ओर से कुछ शर्तें रखी गई है, जिसे पूरा करना आवश्यक है.आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए.आवेदक के पास स्टार्टअप का एक स्मार्ट आईडिया होना चाहिए.आवेदक को अपने स्टार्टअप बिज़नेस को Partnership, LLP, या PVT कंपनी के रूप में रजिस्टर कराना होगा.

वहीं इस योजना के तहत आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, जो इस प्रकार है-

  1. मोबाईल नंबर से लिंक आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. स्थायी प्रमाण पत्र
  5. शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  6. एक साल पुराना ईमेल आईडी
  7. बैलेंस सीट की जानकारी
  8. सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर

इस तरह करें आवेदन

चलिए जान लेते है आप इस योजना का आवेदन कैसे कर सकते है, तो आपको बताये कि सबसे पहले आपको योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आपको आवेदन का पेज मिलेगा. यदि आप नए आवेदक हैं और पहले रजिस्टर नहीं किया है, तो आपको सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें. रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद, आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.