सहरसा(SAHARSA):सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के आरन मध्यविद्यालय में HPV इंजेक्शन पड़ने से स्कूल के लगभग तीन दर्जन छात्रा बेहोश हो गयी. छात्रा के बेहोश होने से स्कूल में हंगामा हो गया वहीं परिजन और स्कूल के कर्मी आनन फानन में सभी छात्रा को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती जहाँ सभी छात्रा इलाजरत है. सभी बीमार छात्रा के आने से सदर अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया. कई बच्चे की स्थिति गंभीर भी बतायी जा रही है.

पढ़ें मामले पर डॉक्टर ने क्या बताया

इस मामले को लेकर परिजन मोहम्मद यूसुफ ने बताया की डॉ की टीम स्कूल आयी और बोला जो बच्चे सब को इंजेक्शन पड़ेगा.इस इंजेक्शन से कई बीमारी ठीक होते है.उसके बाद जब बच्चे को इंजेक्शन दिया तो एक बच्चे बेहोश हो गए दूसरे बच्चे को दिया वो भी बेहोश गया लगभग दोनो क्लास के बच्चे को भी इंजेक्शन दिया उसके बाद सभी बच्चे बेहोश गए और स्कूल में हंगामा हो गया.तकरीबन 30-35 बच्चे बेहोश गए.प्रिंसिपल के अनुमति से बच्चे सबको इंजेक्शन दिया गया.उनको समझना चाहिए जब एक इंजेक्शन देने से बच्चे बेहोश हो रहे हैं तो उनको रोकना चाहिए.

जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने क्या कहा

वहीं जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया की एचपी वायरस सरवाइकल केंसर का इंजेक्शन होता है वही पड़ा था उनलोगों को 15 बच्चे यहां आए है और 14 बच्चे अभी ठीक हैडॉ ने बताया की बहुत जल्द बच्चे सब ठिक हो जाएंगे.