TNP DESK: मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने  की औपचारिक घोषणा कर दी है.  रोहतास में उन्होंने कहा कि कई दलों से मंत्रणा चल रही है.  जैसे ही सब कुछ फाइनल होगा, वह घोषणा कर देगी.  उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला, तो निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकती है.  इधर, लोग बताते हैं कि बिहार के काराकाट  और डेहरी  में उनकी सक्रियता तेज है.  जिस वजह से उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों में से किसी एक सीट से वह चुनाव में उतर सकती है.  2024 के लोकसभा चुनाव में उनके पति पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़े थे. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.  

ज्योति सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की थी

इससे पहले ज्योति सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की थी.  उन्होंने कहा था कि बिहार के लिए जो काम नीतीश कुमार ने किया है, वह कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं कर सकता.  लॉ एंड  आर्डर में सुधार का श्रेय उन्होंने नीतीश कुमार को दिया था.  यहां तक कहा था कि नीतीश कुमार की बदौलत ही  महिलाएं आज रात में घर से बाहर घूम रही है.  बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह  काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था.  लेकिन हार गए थे. महागठबंधन समर्थित माले  प्रत्याशी राजाराम सिंह की काराकाट से जीत हुई थी.  एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को भी हार का सामना करना पड़ा था.  पवन सिंह दूसरे नंबर पर थे.  राजा राम सिंह ने पवन सिंह को एक लाख से भी अधिक मतों से हराया था.  

पवन सिंह को पहले भाजपा ने आसनसोल से दिया था टिकट 

2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पवन सिंह को पहले आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था.  कुछ घंटे बाद पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.  वह चाह रहे थे कि बिहार से उन्हें टिकट मिले, लेकिन जब नहीं मिला तो वह काराकाट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए.  यह  अलग बात है कि उपेंद्र कुशवाहा की सीट बचाने के लिए पवन सिंह को मनाने की कोशिश भी हुई थी.  लेकिन वह अड़े रहे और काराकाट से निर्दलीय चुनाव में तक़दीर आजमाया. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो