पटना(PATNA): बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 जुलाई को पटना आगमन को देखते हुए विपक्षी पार्टियों द्वारा एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की मांग की जाने लगी है.12 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह के जश्न में शिरकत करने के लिए बिहार की राजधानी पटना आने वाले हैं. जिसको देखते हुए बिहार के प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद द्वारा एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की मांग दोहराई जाने लगी है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा से सर्वसम्मति से बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की मांग हो चुकी है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए पटना आ रहे हैं. उन्हें इस शुभ अवसर पर बिहार विधानसभा से पारित विशेष राज्य दर्जा की मांग को स्वीकार करके बिहार को विशेष राज्य दर्जा देना चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता अशीत नाथ तिवारी ने ये कहा
राष्ट्रीय जनता दल द्वारा किए गए इस मांग पर कांग्रेस भी कहां चुप रहने वाली थी कांग्रेस प्रवक्ता अशीत नाथ तिवारी ने राष्ट्रीय जनता दल के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि बिहार के पिछड़ेपन को देखते हुए केंद्र सरकार को बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह के शुभ अवसर पर बिहार को विशेष राज्य दर्जा देना चाहिए. जिससे कि बिहार की बदहाली खत्म हो सके और वह भी विकसित राज्यों की श्रेणी में आ सके.
यह भी पढें
भागलपुर का सैंडिस कंपाउंड बनेगा देश का पहला नगर वन , केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ
भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष की मांग को निराधार बताया
विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार विशेष राज्य के दर्जे की मांग किए जाने को लेकर सत्ता में सहयोगी ( भारतीय जनता पार्टी ) पार्टी ने विपक्ष की मांग को निराधार और बकवास बताया. बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम तो बचा नहीं और ना ही किसी भी तरह के मुद्दे बचे हैं. लगातार विकास की दिशा में काम किए जा रहे हैं. सड़क निर्माण पुल पुलिया निर्माण हर घर नल का जल जैसी महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में हमारी सरकार का लगातार प्रयास जारी है. हमारी कोशिश है कि डबल इंजन की सरकार लगातार जिस तरह से विकास की गति को आगे बढ़ाने में प्रयत्नशील है वह आगे भी जारी रहेगा. वहीं इन मुद्दों पर जनता दल यूनाइटेड जो कि एक समय विशेष राज्य के दर्जे की मांग किया करती थी अभी चुप्पी साधने में ही अपनी भलाई समझ रही है और कोई भी प्रवक्ता या पार्टी पदाधिकारी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि लगातार विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जा रहे विशेष राज्य दर्जा की मांग का क्या होगा. वहीं जनता दल यूनाइटेड विपक्षी द्वारा उठाये गए किस मांग को समर्थन देती है या इसी तरह से चुप्पी साधे रहती है.
Recent Comments