TNP DESK- मुंगेर और बांका जिले की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध तांत्रिक शक्ति सिद्धपीठ तेलडीहा दुर्गा मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मां भगवती के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए अहले सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर की ओर पहुंचने लगे. भीड़ को देखते हुए पूरे इलाके में उत्सव का माहौल था, लेकिन अचानक एक घटना ने अफरा-तफरी मचा दी.
जानकारी के अनुसार, मंदिर जाने के रास्ते में बदुआ नदी पर बने पुल पर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई. भारी दबाव और धक्का-मुक्की के कारण कई श्रद्धालु पुल से नीचे गिर पड़े और घायल हो गए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कुछ श्रद्धालुओं के चिल्लाने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही पुल के पास तैनात पुलिस बल हरकत में आया और स्थिति को संभालने में जुट गया. पुलिसकर्मियों ने भीड़ को काबू में किया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से मंदिर की ओर बढ़ने की अपील की. पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया.
घटना में कई श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार कराया गया. कुछ श्रद्धालु पुल के बजाय सीधे नदी में उतरकर मां तेलडीहा के दरबार पहुंचे और पूजा-अर्चना की.
हालांकि कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस की मौजूदगी और सक्रियता से स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई. बाद में श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक मां भगवती के दर्शन किए और दुर्गा मंदिर परिसर में धार्मिक माहौल लौट आया.
Recent Comments