पटना(PATNA): भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पथ का निर्माण हुआ है. लेकिन अटल पथ पर अटल जी की कोई प्रतिमा नहीं लगी है. इसी की मांग को लेकर बीजेपी के विधान पार्षद संजय  पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल सहित बीजेपी के कई नेताओं ने प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर डिप्टी सीएम साहब नगर विकास मंत्री राज किशोर प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा. वहीं डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद ने ज्ञापन लेने के बाद इस मामले को विभागीय स्तर पर देखने का वादा करते हुए कहा अटल बिहारी वाजपेई सभी दलों के नेता थे. उन्होंने जो काम किया है उसको भुलाया नहीं जा सकता है. ऊंची प्रतिमा लगाने पर विभाग विचार करेगा. वहीं बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने की मांग करते हुए कहा अटल जी की प्रतिमा अटल पथ पर लगना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है.

 यह भी पढें

शर्मनाक: नवजात बच्ची को कलयुगी मां ने झाड़ियों में छोड़ा, पुलिस ने चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द