पटना (PATNA): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. 

सूची में कई पुराने और प्रभावशाली नेताओं को फिर से मौका दिया गया है. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को इस बार दानापुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है, जबकि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को तारापुर से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा, वरिष्ठ विधायक नीरज बबलू को पार्टी ने छातापुर सीट से चुनाव लड़ने का अवसर दिया है. 

सूत्रों का कहना है कि यह सूची एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे के अंतिम समझौते के बाद जारी की गई है. भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन में जातीय संतुलन और क्षेत्रीय समीकरणों का विशेष ध्यान रखा है ताकि हर वर्ग और क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत हो सके. 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही भाजपा अपनी दूसरी सूची भी जारी करेगी, जिसमें शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा इस बार संगठन, नेतृत्व और सामाजिक समीकरणों के संतुलन के सहारे एक बार फिर बिहार में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की रणनीति पर काम कर रही है.