सहरसा (SARHASA): राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे देश में राजपूत समाज के लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया. राजस्थान हो बिहार सभी जगह पर भारी संख्या में लोगों ने विरोध जताया था. इसी बीच बिहार एक मंत्री ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद बड़ा बयान दिया है.
कांग्रेस सरकार पर खड़े किए सवाल
दरअसल बिहार के सहरसा में आज शुक्रवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर कोंग्रेस सरकार पर जमकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या देश के लिए एक बड़ा मामला है. वो देश के करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे .मुझे लगता है ये बहुत बड़ा अपराध हुआ है.और ऐसे घटना में अपराधियों का सीधे एनकाउंटर होना चाहिए.जिस तरह से उन्हें पिछले एक साल से थ्रेट मिल रहा था. लेकिन कोंग्रेस की सरकार उन्हें कोई सुरक्षा देने का काम नहीं किया. ये काफी दुखद और चिंता जनक वाली बात है.
इनकाउंटर करने वाले पुलिस को सरकार देगी 10 लाख
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में जिस प्रकार अपराधियों का एनकाउंटर हो किया जा रहा है. ठिक उसी प्रकार राजस्थान में भी होना चाहिए. कहा कि राजस्थान में जैसे ही नई सरकार का गठन किया जाएगा. हम वहां के नए मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर इस हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी पुलिस कर्मी राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह के हत्यारे का एनकाउंटर करेंगी. उस पुलिस कर्मी को सरकार के तरफ से 10 लाख दिलवाने का काम करवाएंगे.

Recent Comments