मोतिहारी(MOTIHARI): मोतिहारी जिले के स्टेशन रोड स्थित सरदार पटेल चौक के पास आज अचानक एक दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपेटे इतनी तेज थी की आसपास के दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया है. इस आगलगी में तीन दुकानें जलकर पूरी तरह से राख हो गयी है. लोगों के सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया है.वहीं आगलगी में लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई है.
लाखों का सामान जलकर खाक
आपको बताये कि यह पूरी घटना शहर के स्टेशन रोड के सरदार पटेल चौक के समीप की है. आज सुबह एक बड़ी आगजनी की घटना हुई है.आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.आसपास के लोग मदद के लिए जुटे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि काबू पाना मुश्किल हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची,और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि आग बहुत तेजी से फैल रही थी, जिससे दुकानों का सामान बाहर निकालने का भी मौका नहीं मिल पाया.
पढ़ें अगलगी की वजह
वहीं फायर ऑफिसर रंजीत कुमार ने बताया कि आग लगने का प्राथमिक वजह एक सिलेंडर का लीक होना बताया जा रहा है.सिलेंडर लीक होने से पहले आग छोटी थी, लेकिन देखते ही देखते उसने बड़ा रूप ले लिया प्रशासन और फायर विभाग मिलकर इस घटना में हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो चुके हैं.
Recent Comments