पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा चेहरा मिला है.विश्व प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने सोमवार को औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ले ली.पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इस विधानसभा क्षेत्र से आजमा सकती है किस्मत
मैथिली ठाकुर के पार्टी में शामिल होने से भाजपा को मिथिलांचल de क्षेत्र में सांस्कृतिक और जनसमर्थन दोनों स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक, मैथिली ठाकुर को दरभंगा जिले के अलीपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा तेज है.
राजनीति में सक्रिय भागीदारी के संकेत मिल रहे थे
बीते कुछ दिनों से मैथिली ठाकुर और उनके परिवार द्वारा राजनीति में सक्रिय भागीदारी के संकेत मिल रहे थे.उन्होंने खुद भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। सदस्यता ग्रहण के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि वे “संस्कार, संस्कृति और सेवा” के भाव से राजनीति में आई हैं और जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी.भाजपा नेताओं ने कहा कि मैथिली ठाकुर के आने से मिथिलांचल में पार्टी को नया जनाधार मिलेगा.

Recent Comments