बेतिया(BETTIAH): बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए स्पेशल निगरानी इकाई की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है और इसी कड़ी में बिहार के बेतिया जिले के शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर समेत चार ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, जिसमे बेतिया, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर शामिल हैं.यह छापेमारी बिहार विशेष निगरानी इकाई के ADG पंकज कुमार दराद के निर्देश पर ही रही है.
रजनीकांत प्रवीण बिहार शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी हैं
मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक तौर पर करोड़ों रुपए से ज्यादा नगद राशि और चल अचल संपति का बरामद की गई है और अभी भी सर्च ऑपेरशन और छापेमारी जारी है. आपको पता है कि जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण बिहार शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी हैं, जो साल 2005 में सेवा में आये थे, पिछले 19-20 सालों से वे बिहार में सेवा दे रहे है, लेकिन वर्तमान में उनकी पोस्टिंग बेतिया पश्चिम चंपारण जिले में है.
अब तक 1.87 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा
इन पर लंबे समय से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगते रहे है, जिसको देखते हुए कार्रवाई की गई है, शुरुआती जांच में अब तक 1.87 करोड़ की अवैध संपत्ति के खुलासे की बात सामने रही है. वहीं आगे भी बड़े खुलासे हो सकते है. फिलहाल इनके टिकानों पर रेड जारी है.
Recent Comments