पटना(PATNA): बिहार में मैट्रिक और इंटर के एग्जाम फरवरी से शुरू होने वाले हैं. ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने परीक्षाओं को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने निर्देश जारी किया है कि, परीक्षार्थी जूता-मौजा की जगह चप्पल और सैंडल पहनकर परीक्षा केंद्रों में जाएं. जूता-मोजा पहनकर एग्जाम सेंटर जाने वाले बच्चों को सेंटर में एंट्री करने नहीं दिया जाएगा. सेंटर के गेट पर ही उनका जूता-मोजा उतरवा दिया जाएगा.  

आनंद किशोर ने कहा कि ये सारे नियम कदाचार को रोकने के लिए पहले भी लागू किया गया था. जिसका सकारात्मक प्रतिफल भी देखने को मिला है. वहीं, बच्चों को एग्जाम सेंटर परीक्षा से आधे घंटे पहले पहुंचना होगा. क्योंकि, परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले सेंटर का गेट बंद हो जाएगा. ऐसे में फर्स्ट सीटींग सुबह 9.30 बजे से होने वाली परीक्षा के लिए बच्चों को 9 बजे तक सेंटर पहुंच जाना है. दूसरी सीटींग दोपहर 2 बजे से होने वाली परीक्षा के लिए बच्चों को दोपहर 1.30 बजे तक सेंटर पहुंचना अनिवार्य है.  

बता दें कि, इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगी. करीब 13 लाख बच्चे इंटर की परीक्षा देने वाले हैं. जिसके लिए पूरे राज्य भर में 1500 से अधिक एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी.