कटिहार(KATIHAR): कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) रविवार को मनाई जाएगी. पर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में मंडियों में बकरों की खरीद चल रही. ऐसे में कटिहार में बकरीद के मौके पर राजस्थानी बकरे का डिमांड जोरों पर है. दरअसल राजस्थानी बकरा वजन और खूबसूरती में बड़ा ही आकर्षक होता है और बकरीद के मौके पर खूबसूरत बकरे को कुर्बानी देने की परंपरा है. इसी को देखते हुए लोग बड़े चाव से राजस्थान से बकरा मंगवाते हैं.
कटिहार के रफीक कुरैशी ने अपने घर में राजस्थान से दो बकरा लाया है. जबकि एक बकरा कटिहार का ही है, जिसे कुर्बानी के लिए तैयार किया जा रहा है. बड़ी बात यह है राजस्थान से लाए गए बकरा घास तो कम ही खाता है, महंगे पत्ता के अलावा इन बकरों को मकई और काजू, किशमिस, और बादाम भी खिलाया जाता है. बकरे का वजन लगभग ढाई क्विन्टल है. उन्होंने बताया कि तीनों बकरे की कीमत लगभग 2 लाख है. अपने रंग रूप और वजन के कारण सुल्तान, मोनू और सोहेल नाम से यह तीनों बकरा फिलहाल कटिहार में चर्चे में हैं. लोग दूरदराज से राजस्थानी बकरे को देखने के लिए भी आ रहे हैं.
Recent Comments