पटना(PATNA): जब पूरा बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के इंतजार में था. वहीं मुजफ्फरपुर से अशोक कुमार साहनी अपने शरीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेंटिंग बना कर पटना कर आए हैं. वे अपने हाथ में चाय की केतली लेकर चाय बेचने का काम कर रहे हैं. चाय बेचने के साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान के लिए भी जारूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी पीठ पर डस्टबिन टांग ली है. ताकि चाय पीने के बाद चाय के कप को उक्त डस्टबिन में डाला जाए और स्वच्छ भारत अभियान को और सफल बनाया जाए.  अशोक कुमार साहनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में हम जाकर लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के सफल होने का आवाहन करते हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निर्भर भारत योजना के तहत चाय बेचकर अपने परिवार का गुजारा भली-भांति करने का काम कर रहे हैं.