पटना (PATNA) : गर्दनीबाग स्थित एक सरकारी स्कूल में कल पांचवी कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत के मामले ने गुरुवार को और तूल पकड़ लिया. मृत छात्रा की मौत से आक्रोशित लोगों ने चितकोहरा बाजार में जमकर बवाल किया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने न केवल सड़क जाम कर दिया बल्कि पुलिस पर भी हमला बोल दिया.
हंगामे के दौरान गर्दनीबाग थाना के हवलदार रंजीत कुमार पर हमला हुआ और उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं हालात बेकाबू होते देख पुलिस बल भी भारी संख्या में मौके पर तैनात की गई है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि छात्रा की मौत के मामले में स्कूल प्रशासन और पुलिस की लापरवाही है. गुस्से में लोग लगातार नारेबाजी करते रहे और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते रहे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी.
इधर वर्तमान में पूरे चितकोहरा बाजार क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. प्रशासन स्थिति पर काबू पाने में जुटा हुआ है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
Recent Comments