टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों को एकजुट भाजपा के खिलाफ कर रहें है. उनकी कोशिश रंग भी लायी और I.N.D.I.A गठबंधन NDA को चुनौती देते हुए आगामी लोकसभा में दिखेगा. ऐसी भी चर्चा और अटकले तेज हो रही है कि ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. जनता दल यूनाइटेड के नेता और कार्यकर्ता लगातार इसकी मांग को उठा रहे हैं. इस पर बल तब ओर ज्यादा मिला, जब इस संबंध में प्रदेश इकाई की ओर से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव भी भेजा गया है. जेडीयू कार्यकर्ताओं की इस मांग को विपक्षी दलों का मौन समर्थन भी बताया जा रहा है.
फूलपुर लोकसभा सीट पहली पसंद
उत्तर प्रदेश जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं की चाहत है की नीतीश कुमार फूलपुर सीट से चुनाव लड़े. प्रस्ताव के तौर पर फूलपुर लोकसभा सीट को पहली पसंद के तौर पर पेश किया गया हैं. जबकि फतेहपुर और प्रतापगढ़ लोकसभा सीट को विकल्प के रूप में है. इस बात की पुष्टि जदयू के प्रदेश संयोजक सत्येंद्र सिंह पटेल ने भी की है.
केन्द्रीय नेतृत्व करेंगे फैसला
वैसे नीतीश लोकसभा का चुनाव उत्तरप्रदेश से लड़ेंगे या नहीं, इस पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है. हालांकि, नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने की अटकलें पहले भी लगते रही है. लेकिन, इस बार लोकसभा की दो अन्य सीटों का नाम भी सामने

Recent Comments